ठंड बढ़ी तो मुकाबला करने को खड़ी हुई मानवता

0
213

बक्सर खबर। पिछले दो दिनों में ठंड बढ़ी है। इसके प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह अलाव जला दिए हैं। इतना ही नहीं मानवता प्रेमी लोग कंबल लेकर तैयार हो गए हैं। मंगलवार को इसकी झलक देखने को मिली। सदर एसडीओ के के उपाध्याय के अनुसार रामरेखा घाट, माडल थाना, स्टेशन आदि जगहों पर अलाव जला दिया गया है।

वहीं संकल्प अभियान के तहत गृहस्थ लोगों के द्वारा बनाए गए समूह ने मंगलवार की रात, नाथ बाबा घाट, रामरेखा घाट, गोला घाट, स्टेशन एवं रास्ते में सड़क किनारे सो रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस समूह के सदस्य चिन्मय प्रकाश झा ने बताया हम ने तय किया है। यह कार्य अनवरत चलता रहेगा।

जलता अलाव

कंबल वितरण के इस नेक प्रयास में उनके साथ शैलेन्द्र नाथ पाठक, शिवम भारद्वाज, संतोष पाठक, बजरंगी सिंह, कपिलमुनी त्रिगुण, दुर्गादास पांडेय, संजीव ओझा, रत्नेश मिश्रा, ज्वाला सैनी, जितेन्द्र लाल, मुकेश पांडेय, सुनील कुमार, अभय मिश्रा आदि ने श्रम व सहयोग किया। वहीं दूसरी तरफ फोन पर पीडि़तों की मदद को पहुंचने वाले युवकों के समूह ने सोमवार की रात गंगा सेतु गोलंबर के पास ठंड से परेशान परिवार को मदद पहुंचाई। इस तरह के प्रयास आज समाज में आम जन के सहयोग से हो रहे हैं तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए।
कंबल बांटते संकल्प अभियान के सदस्य
पुलिस चौकी के पास जलता अलाव
गोलंबर के पास कंबल बांटते युवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here