-डुमरांव में भाकपा माले ने चलाया अभियान
बक्सर खबर। तमिलनाडु में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। वहां के लोगों की मदद के लिए भाकपा-माले द्वारा बाढ़ राहत संग्रह अभियान बुधवार को डुमरांव में चलाया गया। संग्रह अभियान का नेतृत्व जिला सचिव नवीन कुमार, प्रखंड सचिव सुकर राम, खेग्रामस जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान, डुमरांव टाउन नेता सह इंसाफ मंच के नेता जाबिर कुरैशी ने किया। चंदा संग्रह अभियान में माले नेता भगवान पासवान, वार्ड पार्षद अनिल राय, इनौस नेता सह अंबेडकर विचार मंच संचालक बाबू लाल राम, प्रभात, राधे श्याम आदि दर्जन भर लोग शामिल रहे।
इन लोगों ने बताया उत्तरी तमिलनाडु के कई जिलों ने मिचौंग चक्रवात का कहर भी झेला था। अब चार जिले— तूतुकुडी, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी— बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। तूतुकुडी में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। पूरा कामकाज, व्यापार आदि बिल्कुल ठप्प है। नदी किनारे के सभी घर व झोपड़ियां बह गये हैं। पक्के घरों में भी भारी नुकसान हुआ है। घरों का सारा सामान, लोगों की जिन्दगी भर की कमाई बाढ़ में बह गई है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 28 हजार एकड़ के अधिक कृषि भूमि और 400 किलोमीटर से ज्यादा सड़कें नष्ट हो गई हैं।