बक्सर खबर। अपनी पन्द्रह सूत्री मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। बगैर माइक के हाथों में बैनर लिए महिलाओं का इतना बड़ा हुजूम समाहरणालय के समक्ष उपस्थित हुआ कि प्रशासन को जिला कार्यालय का गेट बंद करना पड़ा। बावजूद इसके विरोध करने वाली सेविकाएं और सहायिका वहां घंटो प्रदर्शन करती रहीं। उनका कहना था हमारा वेतन बढ़ाया जाए। सेविकाओं को सरकारी सेवक घोषित किया जाए।
सेविका को 18000 एवं सहायिका को कम से कम 12 हजार वेतन दिया जाना चाहिए। कई राज्य 7000 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं। यहां की सरकार भी ऐसा करे। इसके साथ ही पूर्व में हुई हड़ताल और उसमें हुए समझौते को लागू करने की मांग भी दोहरा रहीं थी। मौके पर जिला सचिव लीलावती, पूनम, सुनैना देवी, प्रेम कुमारी, रंजू, नीलम गुप्ता आदि ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इनका शिष्टमंडल जिला प्रशासन से मिला और अपना ज्ञापन सौंपा। इसके बाद घेराव समाप्त हुआ।