बक्सर खबर। अपना जिला हर क्षेत्र में स्मार्ट है। अर्थात यहां के युवा हर कौशल में आगे हैं। जिहां ऐसा बिहार सरकार भी मानती है। सरकार के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अनुसार युवाओं को तकनीक के क्षेत्र में शिक्षा देने की योजना बिहार के जिन जिलों में चल रही है। उसमें बक्सर अव्वल जिलों में शामिल है। इस लिए यहां के जिलाधिकारी को महामहिम के हाथों प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 15 जुलाई को राजधानी बुलाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर बिहार सरकार युवा कौशल महोत्सव मना रही है। तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव का समापन 15 को गांधी मैदान के पास स्थित ज्ञान भवन में होगा। मुख्य समारोह में महामहिम लालजी टंडन ज्ञान भवन के अशोका कन्वेशन सेंटर में प्रदेश के पांच जिलाधिकारियों को प्रशस्ती पत्र देंगे। जिसमें बक्सर, अरवल, सिवान, सारण और नालन्दा को आमंत्रित किया गया है।