-वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की जमीन मेडिकल कालेज को दिए जाने का विरोध
बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा की 25 एकड़ भूमि सरकार ने मेडिकल कालेज को दे दी है। इस वजह से विश्व विद्यालय की मान्यता को लेकर खतरा पैदा हो गया है। क्योंकि यूजीसी के मानक के अनुरुप अगर विश्वविद्यालय के पास जमीन नहीं रही तो इसकी मान्यता छीन जाएगी। सरकार के इस निर्णय के विरोध में गुरुवार को महर्षी विश्वामित्र महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने धरना दिया।
उन्होंने कहा यह हमारा प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं। सरकार मेडिकल कालेज के लिए दूसरी भूमि का अधिग्रहण करे। विश्वविद्यालय की मान्यता खत्म हुई तो इससे हजारों छात्रों के भविष्य पर खतरा मडराने लगेगा। धरने में व्याख्याता सैयद वसीम, डा. महेन्द्र प्रताप सिंह, डा. राजेश कुमार, डा. भरत कुमार, डा. सैकत देबनाथ, डा. सुजीत कुमार, डा. रवि प्रभात, डा. छाया चौबे, डा. रास बिहारी शर्मा, अमृता कुमारी, प्रियेश रंजन आदि मौजूद रहे।