बक्सर खबर। राजपुर पुलिस की खड़ी गाड़ी में कार चालक ने टक्कर मार दिया। घटना बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के त्रिकाल पुर गांव के पास की है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि घटना में किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर थानेदार मोहम्मद यूसुफ अंसारी ने बताया कि थाने के पदाधिकारी उमाशंकर गुप्ता मंगलवार की शाम अपने पुलिस बल के साथ गश्त पर तियारा, जलहरा ,बसही की तरफ निकले थे। किसी वजह से मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिकाल पुर गांव के पास अपने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा किए थे। तभी कोचस की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही दुसरी कार ने पुलिस की इस गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े।
ग्रामीणों के सहयोग से दोनों वाहन में सवार सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। गनीमत रहा कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। घटनास्थल से कार चालक समेत सवार तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी उमा शंकर के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने शराब पी रखी थी। गिरफ्तार रोहतास के सूर्यपुरा थाना के खरोच गांव निवासी चंदन पाण्डेय ,संझौली थाना के जिगनी गांव के रहने वाले उज्जवल कुमार पाण्डेय व राजपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहने वाले गोपाल राजभर को मेडिकल जांच के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया। टक्कर मारने वाली गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।