अज्ञात वाहन के टक्कर से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

0
618

बक्सर खबर। एनएच-922 पर बुधवार अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। यह दुर्घटना बक्सर-आरा फोरलेन पर पुराना भोजपुर के पास अंबेडकर महानगर के समीप हुई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। मृतक की पहचान पुराना भोजपुर निवासी मोहन यादव (75 वर्ष), पिता स्व. नगीना यादव के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, मोहन यादव फोरलेन पार कर अपने डेरा जा रहे थे, तभी गलत लेन से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मात्र एक घंटे में सड़क पर यातायात सुचारू करा दिया। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here