सत्यदेव गंज मेन रोड से हटाई गई सब्जी मंडी

0
859

– नगर परिषद ने दी चेतावनी कहा दुकान लगी तो होगा जुर्माना
बक्सर खबर। शहर के मेन रोड स्थित सत्यदेव गंज मोहल्ले में सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी को नगर परिषद ने हटा दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमस्वरुपम, नगर परिषद के नेतृत्व में आज गुरुवार की सुबह यह अभियान चलाया गया। दुकानदारों को माइक के द्वारा या संदेश दिया गया कि आज के बाद अगर पुनः यहां दुकानें देखी गई तो संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। बैक ऑफ इंडिया से लेकर बड़ी मस्जिद मोड तक दोनों तरफ लगने वाली दुकानों की वजह से आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी।

हाल ही में नगर परिषद द्वारा अपने कार्यालय के बगल में एक मंडी भी बनाई गई है। जिसमें 80 से अधिक दुकानदारों को जगह दी गई। बावजूद इसके सिलसिला रुक नहीं रहा है। हालांकि फुटपाथ के किनारे बैठकर सब्जी बेचने वालों दुकानदारों का अपना अलग तर्क है। लेकिन, रोजगार के नाम पर अतिक्रमण नियमों के विरुद्ध है। एक दिन पहले बुधवार को सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई।

नप पदाधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखते दुकानदार

जिसमें यह आदेश निर्गत किया गया कि नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कार्रवाई न करने के जवाबदेह नगर थाने की पुलिस के खिलाफ भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। अगर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में इन लोगों ने अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया। इस आदेश के बाद अब नगर परिषद में भी खलबली है। एसडीओ कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार अब सप्ताह में 3 दिन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रिव्यू किया जाएगा। साथ ही एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः वहां काबिज होने वालों पर जुर्माना लगाने एवं प्राथमिकी दर्ज करने की बात भी कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here