-छात्रों के लिए लगाए गए हैं कंप्यूटर, आप भी पुस्तक दे सकते हैं दान
बक्सर खबर। राज हाई स्कूल में पुस्तकालय खुल गया है। सरस्वती पूजा के दिन जिलाधिकारी ने इसका शुभारंभ किया। सामुदायिक सह डिजिटल पुस्तकालय अब छात्रों के लिए बेहतर स्थान होगा। जहां एक साथ तीस छात्र बैठकर पढ़ सकते हैं। उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि जिन लोगों ने नौकरी प्राप्त कर ली है। वह अपनी किताबों को इस पुस्तकालय में दान देकर बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं।
उनके द्वारा दिए गए पुस्तक को पुस्तकालयों तक पहुंचाया जाएगा। छात्रों की सुविधा हेतु लाइब्रेरी में इंटरनेट की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। साथ ही जो छात्र इंटरनेट के माध्यम से ई बुक लेकर पढ़ना चाहते हैं उनके लिए कंप्यूटर की भी व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता परीक्षा हेतु पुस्तकालय में प्रतियोगिता दर्पण, बिहार दर्पण समेत कई पुस्तक उपलब्ध हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य पार्षद डुमरांव के प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।