-बक्सर और डुमरांव में सुबह-शाम मिलेगा भूखे लोगों को भोजन
बक्सर खबर। लॉकडाउन के दौरान वैसे लोग भूखे नहीं रहेंगे। जो रोज कमाते और खाते हैं। चाहे वे शहर के रिक्शा चालक हों अथवा दुकानों पर काम करने वाले कामगार। उनके लिए सामुदायिक भोजनालय की व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालय के रैन बसेरा और डुमरांव के राज हाई स्कूल में। दोनों जगह नगर परिषद को भोजनालय की जिम्मेवारी दी गई है। गुरुवार से ही इन केन्द्रों पर दो पालियों में भोजन दिया जा रहा है।
सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक एवं संध्या में छह बजे से रात्रि आठ बजे तक। इन केन्द्र पर आने वाले लोगों को दोनों समय बैठाकर भोजन कराया जाएगा। लेकिन, इस दौरान उन्हें उचित दूरी और गाइड लाइन के नियमों का पालन करना होगा। रैन बसेरा माडल थाना के पास पुराना बस स्टेंड में स्थित है। वहीं राज हाई स्कूल डूमरांव प्रखंड कार्यालय से महज कुछ दूरी पर। भिक्षाटन करने वाले लोग भी यहां जा सकते हैं।