-दो से लेकर 10 नवम्बर तक विभिन्न अंचलों में लगेंगे कैंप
बक्सर खबर। जिला भू अर्जन शाखा बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 84 के चौड़ीकरण हेतु अर्जनाधीन भूमि का मुआवजा भुगतान हितबद्ध रैयतों को करने हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसका कार्यक्रम निम्नवत है। दिनांक 02.11.2022 को एवं 3.11 को 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक सारिमपुर, मरवटिया, दलसागर, पड़री, चुरामनपुर, दरहपुर, अहिरौली, निरंजनपुर एवं जासो में बक्सर अंचल से संबंधित कैम्प का आयोजन थाना परिसर बक्सर (औद्योगिक) में निर्धारित किया गया है। इसी तरह 4 एवं 5 नवंबर को 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक चिलहरी, चंदा, प्रतापसागर, मोहम्मदपुर, कुनरिया, हकीमपुर, भोजपुर जदीद, भोजपुर कदीम, लोहसर, रामपुर, किसागर, टुडीगंज, छतनवार एवं बेलामोहन मौजा के भू स्वामी जो डुमरांव अंचल से संबंधित हैं। उनके लिए कैम्प का आयोजन थाना परिसर नया भोजपुर, ओ0पी0 में निर्धारित किया गया है।
दिनांक 07 एवं 08 नवंबर को 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक बलबतरा, चौकिया, ढकाईच एवं कठार में सिमरी अंचल से संबंधित कैम्प का आयोजन थाना परिसर नया भोजपुर ओ0पी0 में निर्धारित किया गया है। दिनांक 09.11.2022 से दिनांक 10.11.2022 तक 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक महाराजगंज, ओझवलिया, रूपाह, गहौना, बसुधरपाह, देवकुली, पुरवां, ब्रहम्पुर, निमेज, गरहथा खुर्द एंव रामगढ में ब्रहम्ुपर अंचल से संबंधित कैम्प का आयोजन थाना परिसर ब्रहम्पुर में निर्धारित किया गया है।
सूचना के अनुसार कैम्प में स्थल पर हितबद्ध रैयतों से आवेदन प्राप्त किया जाना, प्राप्त आवेदनों की जांच एवं मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जानी है जिसके लिए संबंधित पदाधिकारी निम्न कार्रवाई अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे।
आवेदन पत्र से संबंधित सभी प्रपत्र कैम्प में पर्याप्त मात्रा में रखने की कार्रवाई जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर सुनिश्चित करेंगे।
यदि आवश्यक हो तो रैयतों का शपथ पत्र कैम्प स्थल पर ही तैयार किया जायेगा। जिसके लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी बक्सर/डुमराँव अपने कर्मी के साथ उपस्थित रहेंगे।
अंचलाधिकारी बक्सर, डुमराँव, सिमरी एवं ब्रहम्पुर अपने अंचल निरीक्षक, संबंधित हल्का कर्मचारी एवं अमीन के साथ उपस्थित रहेंगे। ताकि आवेदन पत्रों की जाँच कैम्प स्थल पर ही किया जा सके। संबंधित हल्का कर्मचारी अपने साथ राजस्व अभिलेख अवश्य रखेंगे।
कैम्प स्थल पर काफी संख्या में हितबद्ध रैयतों के आने की संभावना है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, डुमराँव दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संबंधित थाना को भी विधि-व्यवस्था हेतु निदेशित करेंगे।
रोड़ निर्माण एजेन्सी पी0एन0सी0 बक्सर आयोजित किये जाने वाले कैम्प के संबंध में संबंधित मौजा के रैयतों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार माईक के द्वारा करेंगे।