-उप मुखिया ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
बक्सर खबर। मनरेगा योजना में धांधली की शिकायत आम है। इटाढ़ी प्रखंड के चिलहर पंचायत में बगैर काम कराए रुपये निकाल लिए गए हैं। यह शिकायत पंचायत की उप मुखिया खुशबू देवी और अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से की है। उनके अनुसार वित्तीय वर्ष 17-18, 18-19, 19-20 व 20-21 के दौरान कई योजनाओं में बगैर कार्य किए रुपये की निकासी हुई है।
चिलहर के श्याम बिहारी के खेत से उदयपुरा रोड तक आहर सफाई दिखा कर चार लाख 37 हजार रुपये की निकासी हुई है। लेकिन, यहां धरातल पर काम हुआ ही नहीं है। उन्होंने मनरेगा पोर्टल पर भी कई योजनाएं दिखाई गई हैं। लेकिन उसका काम नहीं हुआ। शिकयतकर्ता का कहना है। हमने इसका आवेदन जिलाधिकारी कार्यालय को लगभग 14 मार्च को ही सौंपा था। लेकिन, विभाग इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहा।