-जांच करने पहुंचे एसडीएम ने निर्माण एजेंसी से मांगी रिपोर्ट, निर्माण रोकने का निर्देश
बक्सर खबर। शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए कई तरह के प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से होकर गुजरने वाली जेल पाइन को छोटा बाइपास बनाने की योजना है। सरकार को जिला योजना समिति की बैठक से इसका प्रस्ताव भेजा गया। वर्षों के प्रयास के बाद मंजूरी मिली। इसके निर्माण के लिए कुल 13 करोड़ का प्राक्कलन बना। अब निर्माण भी शुरू हो गया है। लेकिन, वहां मानकों की अनदेखी हो रही है।
60 फीट से ज्यादा चौड़ी नहर और चाट के दोनों तरफ लोगों ने कब्जा जमा रखा है। न तो उसकी मांपी कराई गई न ही सड़का प्रारूप ही साझा किया गया। धड़डल्ले से नाली का निर्माण शुरू कर दिया गया। हालांकि यह कार्य पथ निर्माण विभाग की देखरेख में हो रहा है। बावजूद इसके नाली सड़क के किनारे सटा कर बनाई जा रही है। अगर ऐसी स्थिति रही तो सड़क किनारे से फुटपाथ गायब हो जाएगा। लेकिन, निर्माण एजेंसी को इसकी परवाह नहीं है। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद दीपक सिंह के साथ मिलकर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा से की।
मंगलवार को आम लोगों की शिकायत पर वे मौके का मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने पाया कि लोगों की शिकायत जायज है। संबंधित एजेंसी व पथ निर्माण विभाग से इसका पूरा प्राक्कलन मांगा गया और तत्काल निर्माण रोकने का निर्देश भी दिया गया। पूछने पर सदर एसडीएम ने कहा कि सड़क कितनी चौड़ी होगी और नाली कहां बनेगी इस बारे में पथ निर्माण विभाग से जानकारी मांगी गई है। आस-पास के लोग आक्रोशित हैं। इस वजह से फिलहाल प्राक्कलन स्पष्ट नहीं होने तक निर्माण रोकने का निर्देश दिया गया है। इस वार्ड के स्थानीय पार्षद दीपक ने कहा कि हम जिला प्रशासन ने मांग करते हैं। पूरी सड़क की मापी हो और अतिक्रमण हटाकर इस पथ का निर्माण कराया जाए। जिससे पूरे शहर को इसका लाभ मिले।