कामरेड ज्योति प्रकाश की 42वीं शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित

0
108

बदलो सरकार-बचाओ बिहार अभियान पर हुई चर्चा                             बक्सर खबर। कामरेड ज्योति प्रकाश की 42वीं शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर भाकपा और माकपा के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान ज्योति प्रकाश चौक इंकलाबी नारों से गूंज उठा। उपस्थित कामरेडों ने “इंकलाब जिंदाबाद”, “ज्योति प्रकाश अमर रहे”, “साम्राज्यवाद मुर्दाबाद” और “शोषणविहीन समाज की स्थापना हो” के नारे लगाए। यह कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे आरंभ हुआ और जोशपूर्ण नारों के साथ सम्पन्न हुआ।

इसके पश्चात भाकपा और माकपा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 20 मार्च को राज्यस्तरीय संयुक्त आह्वान के तहत “बदलो सरकार-बचाओ बिहार” अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि इस दिन दोपहर एक बजे ज्योति प्रकाश चौक से जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय तक मार्च किया जाएगा। इस बैठक में भाकपा जिला सचिव कामरेड ज्योतेश्वर सिंह उर्फ बालक दास, माकपा जिला सचिव परमहंस सिंह, ट्रेड यूनियन के नेता कामरेड अरुण ओझा, पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, नागेन्द्र मोहन सिंह, जिला पार्षद केदार सिंह, धीरेंद्र चौधरी, कपिल पासवान, हदीश मियां, मनोज केशरी, मोतीलाल सिंह, लक्की जयसवाल, छितिज केशरी, रामसिंगार यादव, राहुल ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here