दरोगा भर्ती परीक्षा : शहर में उमड़े परीक्षार्थी, होटल-लॉज फुल

0
473

बक्सर खबर : बिहार पुलिस सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक पद की प्रारंभिक परीक्षा के लिए शहर में छात्रों का रेला उमड़ आया है। रविवार को शहर के 16 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के लिए दो दिन पहले से ही परीक्षार्थियों का यहां आना शुरू हो गया। शुक्रवार शाम से ही परीक्षार्थी शहर में डेरा जमाना शुरू कर दिए। इसके चलते शनिवार शाम तक सभी होटल और लॉज फुल हो गए।

उधर परीक्षा को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। 24 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की नियुक्ति की गई है। वहीं पांच सौ से अधिक परीक्षार्थियों पर केंद्राधीक्षक के साथ एक सहायक केंद्राधीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षार्थी केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।

हेरिटेज विज्ञापन

यही नहीं स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा की निगरानी करेंगे। जोनल मजिस्टे्रट और उडऩदस्ता टीम पूरी परीक्षा पर नजर रखेगी। एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जिसका नंबर 06183-223333 है। इस पर किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है। परीक्षा केंद्र के बाहर फोटोस्टेट की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here