-ऑनर किलिंग की तरफ बढ़ रही है शक की सुई
बक्सर खबर। ईटाढ़ी के कुकुढ़ा में मिली अज्ञात युवती की लाश किसकी है ? यह प्रश्न पहेली बनता जा रहा है। क्योंकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। लोग इसे हैदराबाद कांड कह रहे हैं। लेकिन, उस घटना और यहां के हत्याकांड में एक बहुत बड़ा अंतर सामने आ रहा है। वह है युवती की पहचान। क्योंकि दो दिन गुजर जाने के बाद भी कोई परिवार यह बताने सामने नहीं आया। यह युवती उनके घर की है। कहने का तात्पर्य है, अगर युवती को किसी ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी है। तो ऐसे में कहीं न कहीं से परिवार तो सामने आता। लेकिन, ऐसी सूचना अभी तक पुलिस को नहीं मिली है।
इस वजह से पुलिस उन सूचनाओं को खंगाल रही है। जो एक माह के दौरान लापता अथवा प्रेम प्रपंच में अगवा की गई हैं। इन कारणों से ऑनर किलिंग की तरफ भी शक की सुई घूम रही है। क्योंकि जिस युवती को न्याय दिलाने के लिए जन सामान्य सड़क पर उतर आए हैं। उसके परिवार के सदस्य ही अब तक खामोश क्यूं हैं। सूत्रों की माने तो डीएनए टेस्ट के लिए युवती का दांत सुरक्षित रखा गया है। लेकिन, जब तक उसकी पहचान नहीं होती। डीएनए टेस्ट भी संभव नहीं। पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है। साथ ही यह घोषणा की है। जो इस घटना से जुड़े राज बताएगा। पुलिस उसे पचास हजार का ईनाम भी देगी।