-पार्टी को मजबूत करने के लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर चलेगा अभियान
बक्सर खबर। श्रीकृष्ण चतुर्वेदी को जनता दल सेक्युलर का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। रविवार को जब वे अपने गृह जिला लौट रहे थे तो ब्रह्मपुर में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनोद पांडे मंच संचालन भूतेश्वर सिंह धन्यवाद कार्यक्रम हीरालाल लाल वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महामंत्री वरुण कुमार सिंह एवं बिहार प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपाध्याय ने भाग लिया। समारोह में ब्रह्मपुर प्रखंड के बबलू सिंह के द्वारा चौबे को अंग वस्त्र माला देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश से आए अन्य लोगों का भी अभिनंदन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष जीडीएस ने कहा कि बिहार में संगठन को मजबूत किया जाएगा। हर एक जिला में और आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में पार्टी की सीट मिलेगा तो चुनाव लड़ने के लिए तैयारी भी करेगी। फिलहाल हम लोग एनडीए गठबंधन के साथ काम करना है। एकजुट होकर पंचायत व प्रखंड स्तर तक संगठन को खड़ा करना है। बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की जो मांग है। उसे पूरा करने के लिए बिहार सरकार का समर्थन करेंगें। सरकार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को मानदेय देकर उन्हें स्वावलंबी बनाए। हम इसका समर्थन करते हैं। बैठक में शिव चंद्र सिंह, लाल साहब सिंह, धीरेंद्र तिवारी, पारस सिंह, बसंत राय, लाल बिहारी राम, चंद्रकेश राय, संजय प्रसाद, हरनाथ राम, परमेश्वर राम, जीत नारायण राम, भोजपुर के जिला अध्यक्ष नंदकुमार ओझा, वीरेंद्र पांडे, रमेश यादव, वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव व अन्य विक्रेता उपस्थित रहे।