बक्सर खबर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि मेराज खान का भव्य स्वागत किया गया। फूल-माला और अंगवस्त्र से सम्मानित मेराज खान ने बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी द्वारा दिए गए कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जिले के हर गांव में चौपाल लगाकर दलित, अल्पसंख्यक और ओबीसी समुदायों से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है और 20 व 21 अप्रैल के बाद सभी प्रखंडों व पंचायतों में चौपाल लगाकर राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही, सरकार की विफलताओं को उजागर किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि राहुल गांधी के मिशन को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी मुस्तैदी से लगना होगा।बैठक को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं जैसे कामेश्वर पांडेय, जय राम राम, त्रिलोकी मिश्रा, संजय पांडेय, डॉ सतेंद्र ओझा, विनय सिंह, पंकज उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्यक्ष, अजय ओझा, वीरेंद्र राम, निर्मला देवी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा वर्मा, कुमकुम देवी, त्रियोगी मिश्रा, भृगुनाथ तिवारी, कमल पाठक, राजारमन पांडे, मुन्ना पांडे, शिवाकांत मिश्रा, संजय दुबे, रोहित उपाध्याय, महेंद्र चौबे, लाल बाबू मिश्रा आदि ने संबोधित किया और राहुल गांधी के दिए गए टास्क को पूरा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर यह भी घोषणा की गई कि अगले 24 घंटे के भीतर जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम प्रभारी एवं सह प्रभारी का गठन कर लिया जाएगा।