पार्टी कार्यालय में तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि बक्सर खबर। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में समता मूलक समाज के महान नेता एवं भारत सरकार के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती शनिवार को सादगी एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय ने की, जबकि संचालन अजय यादव द्वारा विधिवत रूप से किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि बाबू जगजीवन राम दलितों के महान नेता थे। वे विभिन्न मंत्रालयों में रहकर देश सेवा करते रहे और उनकी कर्तव्यनिष्ठा तथा कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा अनुकरणीय रही।
उन्होंने यह भी कहा कि वे सामाजिक न्याय के लिए तथा हाशिए पर खड़े लोगों की भलाई हेतु सदैव सक्रिय रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और वंचितों की सेवा में समर्पित कर दिया। श्रद्धांजलि सभा में भोला ओझा, विनय कुमार सिंह, त्रिजोगी नारायण मिश्र, महिमा शंकर उपाध्याय, भृगुनाथ तिवारी, बब्बन तुरहा, मुन्नी देवी, दीपक कुमार, विमल प्रसाद, सुनील प्रसाद, मुन्ना कुमार ने बाबू जगजीवन राम के विचारों को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।