खंडहर में चल रहा है चकबंदी कार्यालय

0
138

-खतरे में कर्मचारी व सरकारी दस्तावेज
बक्सर खबर। डुमरांव का चकबंदी कार्यालय खंडहर हो गया है। इसमें बैठना खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि भवन का ऐसा कोई कमरा नहीं है। जिसकी छत से पानी नहीं टपकता हो। कई जगह तो छत गिर रही है। जिसकी वजह से कर्मचारी परेशान रहते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दफ्तर में महिलाएं भी काम करती हैं। लेकिन, यहां न तो शौचालय है न पानी तथा बिजली की व्यवस्था। लेकिन, कर्मी काम करने को मजबूर हैं।

आधा भवन जुआरियों और नशेडिय़ों का अड्डा है। लोगों की जान को यहां खतरा तो है ही दस्तावेज भी सुरक्षित नहीं हैं। उनको बक्सों में बंद कर तिरपाल डाला गया है। जिससे बरसात के मौसम में उन्हें बचाया जा सके। यहां मिले अधिकारी ने बताया इस भवन की हालत से विभाग की अवगत है। कई बार पत्राचार हुआ है। स्वयं अधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन, किसी के पास इसका समाधान नहीं है। और कर्मचारी खतरे में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here