-परिजन कर रहे तलाश, स्वास्थ्य है खराब
बक्सर खबर। डुमरांव बीएमपी में कार्यरत अधेड़ उम्र के सिपाही कुंदन सिंह अधिकारी कहीं लापता हो गए हैं। वे मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। सूचना के अनुसार वे गया बीएमपी के सिपाही हैं। हाल ही में उनकी तैनाती बीएमपी डुमरांव में की गई थी। पिछले चार-पांच माह से वे मानसिक रुप से बीमार थे। इसी बीच 12 अप्रैल से वे लापता हो गए हैं। उनकी पत्नी गीता अधिकारी जो लखनउ में रहती हैं। उन्होंने इसकी सूचना डुमरांव थाने में दर्ज कराई है। उनके अनुसार पिछले दिनों फोन पर उनसे बात हुई थी। उनकी दवा समाप्त हो रही थी।
सो मैंने उनसे इसकी चर्चा की। तो उन्होंने बताया तुम 10 के बाद डुमरांव आना। लोकसभा चुनाव के लिए मेरी तैनाती वहां हुई है। में 12 को वहां पहुंची तो पता चला वे सो गए हैं। अगली सुबह मुलाकात होगी। जब 12 को वहां गई तो पता चला वे कहीं चले गए है। उसके बाद से ही हम लोग उनकी तलाश कर रहे हैं। लेकिन, उनका कहीं पता नहीं चल रहा है। अगर आप पाठकों को इस बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया 9708890717 अथवा 9179965178 पर सूचना दे सकते हैं।