-जिले के 17 केंद्रों पर साढ़े नौ हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
बक्सर खबर। सिपाही भर्ती परीक्षा अगस्त माह में होगी। इसकी कुल छह तिथियां जारी हुई हैं। अपने जिले में इसके लिए विशेष तैयारी प्रारंभ हो गई है। क्योंकि यहां कुल 17 केन्द्र बनाए गए हैं। जिन पर कुल 9519 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसकी समीक्षा गुरुवार को स्वयं मुख्य सचिव ने की। वीसी के माध्यम से उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी महेन्द्र पाल एसपी मनीष कुमार से बात की।
हर केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दंडाधिकारी की तैनाती व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो। इस विषय पर कई निर्देश दिए गए। बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे की परीक्षार्थी अपने केंद्र पर रिपोर्ट करेंगे। कुल सत्रह में से 12 केन्द्र बक्सर जिला मुख्यालय और 5 डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय में हैं। परीक्षा की तिथियां 7, 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्त है। अर्थात इन छह दिनों में परीक्षा संपन्न होगी।