बाधित हो बिजली आपूर्ति तो इन नंबरों पर करें संपर्क

4
3279

-समन्वय समिति की बैठक में सड़कों को मोटरेबल बनाने का निर्देश
बक्सर खबर। अगर आपके मुहल्ले की बिजली गुल हो गई है। अथवा ट्रांसफार्मर का फ्यूज खराब होने से समस्या आ रही है। ऐसी समस्याओं के निदान के लिए फोन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सोमवार को कार्य संस्कृति एवं समन्वय समिति की बैठक में इन नंबरों की जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें बताया गया कि बक्सर अनुमंडल में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्या के लिए 06183-225029 एवं 7033095837 पर फोन किया जा सकता है। डुमरांव अनुमंडल से जुड़ी समस्या के लिए 7763814652 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में बारिश के दौरान सड़कों को वाहनों के चलने लायक बनाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा न्यायालय, आरटीपीएस से जुड़े मामलों की जानकारी ली गई। बैठक में अपर समाहर्ता व सिविल सर्जन भी मौजूद रहे।

नहीं उठाता है कोई नंबर
बक्सर खबर। जिला प्रशासन लोगों की सुविधा के लिए फोन नंबर जारी करता है। लेकिन, उन नंबरों पर फोन करने वालों कहते हैं। नंबर काम ही नहीं करते। हमेशा बंद ही रहते हैं। पिछले माह नल जल से जुड़ी समस्या के निदान के लिए पंचायती विभाग ने कुछ नंबर जारी किए थे। हमने खबर के माध्यम से पाठकों तक वह जानकारी उपलब्ध कराई। लेकिन, हमें लगातार संदेश मिले। जो नंबर दिए गए हैं। वे काम नहीं करते। जाहिर ही बात है। उसे आपरेट करने वाले जानबूझकर ऐसा कर सकते हैं। जरुरी नहीं कि इसके लिए बड़े अधिकारी जिम्मेवार हों। क्योंकि प्रशासन हर छोटी बड़ी समस्या के निदान का प्रयास करता है। भले ही वह सही ढंग से जमीन पर उतर नहीं पाती। इसके लिए सिर्फ बड़े अधिकारी ही जिम्मेवार नहीं। वैसे लोग भी जवाबदेह हैं। जिनके कंधे पर कार्य को पूरा करने की जिम्मेवारी है।

4 COMMENTS

  1. koi bhi sunwai nahi hoti kisi ko phone karo to ye kah diya jata ki no change ho gaya hai ya mera mamla nahi hai khas kar ke rtps se jude mamle pending me hi rah jate hai chahe wo block me district level par

  2. इसमें दिए गए नंबर कई दिनों से ब्यस्त आ रहा है गर्मी से लोगो का बुरा हाल हो गया है खास बात तो ये है की बिजली उस टाइम कट जाती है ज़ब घर मे खाना बनाने का टाइम हो या ज़ब बच्चे पढ़ाई कर रहे तब कट जाती है शाम 6 बजे के बाद से रात के 10बजे तक का मामला है

  3. Civil Line Ward No. 19 is facing issue of having either high voltage Or very low voltage since 7:00 PM on 12th of July. I called on the given number and the one who received, he said that he is not responsible for the complain. they asked me to call JE and number of JE is not getting connected. Is not it a joke. Requesting Buxar Khabar to highlight the issue as early as as possible.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here