-चालक समेत दो गिरफ्तार, चंडीगढ़ से पटना जा रही थी खेप
बक्सर खबर। गंगा सेतु पर सोमवार की सुबह शराब से भरा कंटेनर उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है। महाराष्ट्र नंबर के बंद कंटेनर में कितनी शराब है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पूछने पर उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद ने कहा लगभग चार सौ पेटी शराब है। जिसका मूल्य लगभग पचास लाख होने का अनुमान है।
चालक दल के दो सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। जिनके नाम मंदीप कुमार साकिन बुरे, जिला व थाना हिसार हरियाणा व कृष्णा यादव साकिन हरिपुर, थाना सोनबरसा कचहरी, जिला सहरसा। जब्त ट्रक को बाजार समिति परिसर लाया गया है। जहां उत्पाद विभाग का कार्यालय है। उत्पाद अधीक्षक ने पूछने पर बताया यह शराब चंडीगढ़ से हरियाणा जा रही थी। सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग इसकी बरामदगी हुई।