-लापरवाही करने वालों को होगी प्राथमिकी, एसपी ने दिया निर्देश
बक्सर खबर। जहां कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहां मरीज के ठीक होने के पन्द्रह दिन बाद उसे हटाया जाएगा। साथ ही उस दायरे में आने वाले सभी घरों की जांच होगी। यह जानकारी आज जिलाधिकारी अमन समीर ने समीक्षा बैठक के दौरान दी। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जिले के अन्य पदाधिकारियों को वीडियो संवाद के माध्यम से जोड़ा गया था।
जिलाधिकारी ने कहा वरीय पदाधिकारी भी कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे। नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। इसकी निगरानी होगी। संक्रमित पाए गए लोगों की स्थिति पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा व एएनएम रखेंगी। गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर भी विशेष नजर रखना है। प्रखंड़ों के अंतर्गत आने वाले कंटेनमेंट पर प्रखंड के अधिकारी भी नजर रखें। बैठक में एसपी यूएन वर्मा ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करेंगे। उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज होगी। बैठक में सात निश्चय की योजनाओं और 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर पौधे लगाने की चर्चा भी हुई।
मरीज मिले आज, न मुहल्ला न आसपास सेंटराइज. १५ दिन बाद गल्ली सील. एक सप्ताह बाद हट जाता है. केवल पैसे की लूट खसोट.