बार-बार समन के बावजूद न्यायालय में हाजिर नहीं हुए डॉक्टर बक्सर खबर। न्यायालय के आदेश की अवहेलना करना तीन डॉक्टरों को भारी पड़ गया। प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के न्यायालय ने तीनों डॉक्टरों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। मुरार थाना कांड संख्या 08/2016, सरकार बनाम महेंद्र राम वगैरह में सुनवाई के दौरान न्यायालय ने फोरेंसिक मेडिसिन विभाग पीएमसीएच के तीन डॉक्टरों डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. बीएन प्रसाद और डॉ. एसएन प्रसाद को गवाही के लिए समन भेजा था।
लेकिन बार-बार सूचना देने के बावजूद भी तीनों डॉक्टर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। इस पर नाराज होकर न्यायालय ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। अपर लोक अभियोजक आदित्य कुमार वर्मा ने बताया कि यदि डॉक्टर अब भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती है। न्यायालय ने साफ निर्देश दिया है कि अगली तारीख पर डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।