-पीड़ितों के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
बक्सर खबर। नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चंदा गांव में मजदूरी मांगने पर ठेकेदार व उसके परिजनों ने गांव के ही 2 युवकों को पीट दिया। पीड़ित दोनों सगे भाई हैं तथा गांव में ही बन रहे मकान में काम कर रहे थे। इस संबंध में दोनों के पिता शंकरलाल ने नया भोजपुर ओपी में गांव के ठेकेदार सुभाष महतो तथा उसके परिजनों कुंदन महतो महेंद्र महतो हरिद्वार महतो सुरेश महतो ज्योतिष महतो समेत कुल 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है।
शंकर ने बताया है कि उसके पुत्र अरुण व धीरज गांव के ही वीरेंद्र लाल के निर्माणाधीन मकान में बतौर मजदूर काम करते थे। चंदा का ही सुभाष महतो इस मकान का ठेकेदार है। उसके यहां 24 हजार रुपये बकाया है। उसकी की मांग करने यह दोनों गए थे। हालांकि शंकर ने अपनी शिकायत में दस हजार रुपये छीन लेने की बात भी कही गई हैं। जिसको लेकर इस मामले को संदेह की नजर से देखा जा रहा है। हालांकि घटना के बाद पूरा परिवार सर पर पट्टी बांध कर थाने पहुंचा था।