कोरोना की जानकारी के लिए स्थापित हुआ कंट्रोल रुम, नंबर जारी

0
1026

-बीमार अथवा लक्षण वाले लोग ले सकते हैं जानकारी
बक्सर खबर। कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। अगर किसी बीमार को परामर्श की आवश्यकता हो। तो व्हाट्सएप के काल के माध्यम से भी बात कर सकता है। यह केन्द्र सदर अस्पताल में स्थापित किया गया है। इसके आवश्यक नंबर भी जारी किए गए हैं। बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने इसका शुभारंभ किया। इसकी जानकारी देते हुए जनसंपर्क विभाग ने बताया कि लोगों को असुविधा न हो।

इसके लिए कई नंबर लगाए गए हैं। जहां संपर्क कर लोग कोविड से जुड़ी जानकारी और सुझाव प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन के इस कदम से वैसे लोगों को सुविधा मिलेगी। जो स्वयं को आइसोलेट किए हुए हैं। उन्हें किसी तरह के परामर्श की आवश्यकता है। साथ ही जो संक्रमित आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं। वे भी आवश्यकता पडऩे पर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इन सबके अलावा किसी तरह की जानकारी व सूचना के लिए यहां संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here