बक्सर खबर। जिले के पुराना भोजपुर में बुधवार की शाम मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब धुंआ करने को लेकर हुए झगड़े में 40 वर्षीय रामजी राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबेडकर महानगर अनुसूचित टोला निवासी स्व. पूजन राम के पुत्र रामजी राम शाम को अपनी बकरियों को मच्छरों से बचाने के लिए घास-फूस जलाकर धुंआ कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी लालमुनि राम के पुत्र झलकू राम ने इस पर आपत्ति जताई।
विवाद बढ़ने पर झलकू राम ने रामजी राम पर हमला कर दिया और बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित झलकू राम और उसके पिता को हिरासत में ले लिया।मृतक बकरियां पालकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे थे। रामजी राम के बेटे की मौत कोरोना काल में हो गई थी, जबकि उनकी बालिक बेटी दूसरों के घरों में काम करतीं है। पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।