– सदगुरू आई टी आई ने सभी छात्रों को दिया प्रमाणपत्र
बक्सर खबर। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सदगुरु आई टी आई बक्सर में सत्र 2020-22 के छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सद्गुरु आई टी आई के निदेशक कुनाल स्वामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ आरम्भ हुई। प्रबंधन ने बताया कि सत्र 2020-22 में इस आई टी आई से 96% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें विवेक कुमार ठाकुर ने 98% अंक लाकर न केवल सदगुरु आई टी आई का बल्कि पुरे बिहार का नाम रौशन किया है। जिन्होंने cbt परीक्षा में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है।
कुणाल स्वामी ने उतीर्ण छात्रों को ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। सदगुरू द्गुरु आई टी आई से विद्युत ट्रेड में प्रथम स्थान विवेक कुमार ठाकुर 98%, द्वितीय स्थान पर ब्रजेश कुमार यादव 93.50% तथा तृतीय स्थान राम गोपाल गुप्ता 92.83% एवं फिटर ट्रेड में प्रथम स्थान बाबु लाल कुम्हार 92.17%, द्वितीय स्थान आकाश कुमार 91.50% तथा तृतीय स्थान सोनू कुमार ने 91.17% अंक के साथ प्राप्त किया है। कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, सदगुरू समाज के अध्यक्ष मनु सिंह, संयोजक रमेश सिंह, प्राचार्य परवेज अहमद, अजीत चौबे, व्यवस्थापक मनीष श्रीवास्तव तथा सभी शिक्षक मौजूद रहे।