शाहाबाद के दिग्गजों का 16 को होगा जुटान- अखिलेश

0
445

उल्लेखनीय योगदान के लिए पांच लोग होंगे सम्मानित
बक्सर खबर। 16 नवंबर को किला मैदान में शाहाबाद महोत्सव का आयोजन होगा। अपने गौरवशाली ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को याद करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले शाहाबाद महोत्सव में आगामी 16 नवंबर को किला मैदान में भोजपुर, रोहतास, बक्सर तथा कैमूर के दिग्गजों का जुटान होगा। जहां सभी एकजुट होकर अपने गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए यहां इस बात पर मंथन करेंगे कि पर्यटन के मानचित्र पर अपने पुराने शाहाबाद को कैसे स्थापित किया जा सके। उक्त बातें शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने बक्सर सर्किट हाउस कॉफ्रेंस हॉल में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि पुराना शाहाबाद सतयुग से लेकर कलयुगी तक अपने गौरवशाली ऐतिहासिक को आज भी संजोए हुए है। यह महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि है तो रोहतास गढ़ किला सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के काल से लेकर आज तक के इतिहास को आज भी समेटे हुए विद्यमान है। मध्यकाल में शेरशाह तथा स्वतंत्रता-संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह की कृति शाहाबाद के वीरतापूर्ण बलिदान का गवाह है। अखिलेश कुमार ने बताया कि महोत्सव के दौरान एक तरफ जहां अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले व्यंजन जैसे बक्सर की पापड़ी, कोआथ की बेलग्रामी, चेनारी के गुड़ का लड्डू, बेतरी का चावल आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ यहां के महापुरुषों तथा प्रमुख पर्यटन स्थलों का तैल्य चित्र प्रदर्शनी लगेगा।

उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “महर्षि विश्वामित्र सम्मान” कला, नित्य संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “बिस्मिल्ला खां सम्मान” सैन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए”शहीद ज्योति प्रकाश निराला सम्मान” पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए”स्वामी भवानी दयाल संन्यासी सम्मान” शामिल है। आयोजन समिति के संयोजक ने बताया कि महोत्सव के दौरान राजनीतिक, प्रशासनिक, कला संस्कृति, साहित्यिक, पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश-दुनिया में अपनी महती भूमिका निभा रहे लोगों को आमंत्रित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह, काराकाट सांसद राजाराम सिंह, सासाराम सांसद मनोज कुमार, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आदि ने इस महोत्सव में शामिल होने की सहमति दी है। अखिलेश कुमार ने बताया कि यह शाहाबाद के उज्जवल भविष्य के लिए सुखद संकेत है कि सभी राजनीतिक दलों के नेता बक्सर में पहली बार एक-साथ बैठकर यहां पर्यटन के विकास मंथन करेंगे तथा उसे अमलीजामा पहनाने का संकल्प लेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विक्रमगंज, रोहतास गढ़ किला, जगदीशपुर तथा मुंडेश्वरी महोत्सव के साथ हीं साथ बिहार विधान परिषद सभागार में दो बार अपनी मिट्टी की खुशबू देश दुनिया में बिखेरने के लिए जारी प्रयास को मूर्त रूप देने हेतु सभी दलों के नेता एक साथ बैठ चुके हैं।
संवाददाता सम्मेलन में विमल कुमार सिंह, शशि बावला, संजय सिंह राजनेता, गुड्डू राय, अभिषेक कुमार आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here