किला मैदान और शहर की प्रतिमाओं की चमक बढ़ाने में जुटा नगर परिषद

0
216

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शहर में विशेष साफ-सफाई करने में जुटे सफाईकर्मी                              बक्सर खबर। नगर परिषद द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और साफ-सुथरा बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। किला मैदान परिसर, जो मुख्य समारोह स्थल है, समेत शहर के चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई की जा रही है।

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि निमतुल्लाह फरीदी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महापुरुषों की प्रतिमाओं के चारों ओर लगे पुराने पोस्टर-बैनर को हटाने के साथ ही उनकी सफाई की जा रही है।

किला मैदान को साफ-सुथरा करती नगर परिषद की महिला सफाईकर्मी।

इसके अलावा, किला मैदान में समारोह के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां हो रही हैं। सफाई कर्मियों और नगर परिषद के अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा करने का बीड़ा उठाया है। शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर झंडों और रंगीन रोशनी से सजावट की जा रही है, जो इस राष्ट्रीय पर्व को और खास बनाएगी। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन से शहर में राष्ट्रीय एकता और स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जाएगा। इस प्रयास ने न केवल शहर को नया रूप दिया है, बल्कि यह नागरिकों में स्वच्छता और राष्ट्रीय गर्व की भावना को भी प्रबल कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here