बक्सर खबर। कोरानसराय पुलिस ने बुधवार को लाखों रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। जिसे तस्करों ने खेत में छिपाकर रखा था। सूचना के अनुसार पुलिस मंगलवार की रात ही पुलिस ने एक पेटी शराब के साथ नावाडीह निवासी जमिदार यादव पुत्र रामकिशुन यादव को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ चलती रही।
वह पुलिस को छकाता रहा। लेकिन वह शराब कहां से लेकर आ रहा है। यह जानने के लिए पुलिस ने उसपर दबाव बनाए रखा। अंतत: उसने बताया कि शराब गांव के एक खेत में छिपाकर रखी गई है। पुलिस नावाडीह पहुंची तो वहा मवेशी चारा बोए गए खेत में एक जगह रखी कुल 58 पेटी शराब मिली।
इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कुल 59 पेटी शराब मिली है। अभी उसे थाने लाया जा रहा है। शराब की कुल मात्रा का अभी आकलन नहीं हो पाया है। वहीं सूत्रों ने बताया एक पेटी में 48 बोतल शराब होती है। उस आधार पर 2800 सौ से अधिक बोतले बरामद हुई हैं। जिसकी कीमत लाखों में है।