बक्सर खबर। कोरोना का इफेक्ट है। 13 मार्च से सरकारी स्कूल बंद हैं। इस वजह से वार्षिक परीक्षाएं संपन्न नहीं हो सकी हैं। ऐसे में जो छात्र पहली से नौंवी कक्षा तक के छात्र हैं। उन्हें अगली कक्षा में जाने के लिए प्रोन्नति दी जाए। इस बंदी का प्रभाव छात्रों की शिक्षा पर न पड़े।
ऐसा कदम इस लिए उठाया गया है। राज्य के उप सचिव शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है। उन्होंने सभी जिलों को भेजे गए पत्र में कहा है। कक्षा एक से ग्यारहवीं तक के छात्रों के साथ ऐसा होगा। लेकिन, दसवीं कक्षा के छात्रों पर यह नियम लागू नहीं होगा।