बक्सर खबर। विश्व में भारतीय संस्कृति को जीवंत कर दिखाने वाले आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर का जन्मउ उत्सव 13 मई को मनाया गया। बाजार समिति रोड स्थित आर्ट आफ लिविंग के केन्द्र में सादा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बिहार के एपेक्स सदस्य दीपक पांडेय और योग शिक्षक वर्षा पांडेय, सचिन राय आदि ने उन्हें याद किया। दीपक पांडेय ने बताया कि गुरुदेव का जन्म उत्सव मनाने के साथ हमने यह निश्चय किया है।
सभी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को स्वास्थ्य वद्र्धक कीट प्रदान करेंगे। जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं दी जाएगी। जैसे शक्ति ड्राप, तुलसी अर्क, गिलोय बटी आदि शामिल है। जिसके सेवन से शरीर और मस्तिष्क दोनों को सीधा लाभ मिलता है। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पत्रकारों को भी यह आयुर्वेदिक कीट व सैनिटाइजर भी प्रदान किया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया अगली कड़ी में ऐसे कीट जिला प्रशासन के अधिकारियों, चिकित्सक, पुलिस पदाधिकारी को भी दिए जाएंगे। जो लोग लगातार संक्रमण के दौर में सेवा कार्य से जुड़े हैं।
ye koi mahan nhi hai.abhi tak inka koi kartut ujagar nhi huwa hai.warna har hafte me flight se travel karne wala koi sadhu mahatma nhi ho sakta.in logo ko ka giroh bahut satir hota hai.