बक्सर खबर : कार्यपालक सहायक के पद के लिए चयनित युवाओं के साथ जिला प्रशासन भेदभाव कर रहा है। एक बार फिर होने जा रही, कम्प्यूटर सहायकों की नियुक्ति में धांधली की शिकायत मिल रही है। इसकी आवाज उठाते हुए युवाओं बताया कि पूर्व के चयनित पैनल के आधार पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए तीन सूची बनी हैं। वर्षवार परीक्षा के आधार पर जिनका चयन हुआ था। उसमें वरीयता के आधार पर चयन होना चाहिए। पिछले वर्ष भी जब उस पैनल से नए लोगों का चयन शुरु हुआ। तब ऐसी ही अनियमितता बरती गई थी।
हमने शिकायत की तो मामला राजधानी तक पहुंचा। वहां से चयन के बाबत दिशा निर्देश जारी हुए। उसके अनुसार वरीयता के आधार पर ही चयन होना चाहिए। जबकि यहां का स्थापना कार्यालय एक बार फिर 13 और 15 के बैच को छोड़कर नए बैच से लोगों का चयन करना चाहता है। इसका शिकायती आवेदन लेकर बक्सर खबर से मिले अभ्यर्थी आशुतोष दुबे ने बताया हम जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ दिलाना चाहते हैं। दो दिन पहले ही हम लोगों ने अपना आवेदन उनके डाक में दे रखा है। हमें पूरा विश्वास हैं जिलाधिकारी अरविंद सर की नजर इस तरफ गई तो नीचे वाले लोग धांधली नहीं कर सकेंगे। हमने पटना से प्राप्त निर्देश का पत्र भी साथ में संलग्न कर दिया है।