बक्सर खबरः जिले के अरक गांव में डेढ़ करोड़ की लागत से श्रीराम-जानकी मंदिर का जिर्णोधार होगा। जिसको लेकर सोमवार को जगतगुरू लक्ष्मीप्रन्न जीयर स्वामी जी के हाथों भूमी-पूजन व शिलान्यास कराया गया। मठ समिति के अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह ने बताया कि गांव का ठाकुरबारी जिसमें राम- जानकी के अलावे भगवान भोले नाथ का मंदिर है। जो सन् 1930 में संत सूर्यदास जी के द्वारा विश्वामित्र सिंह, बीर बहादुर सिंह द्वारा कराया गया था। संत की मौत सन् 1977 में हुई थी। जिसके बाद से बबन पंड़ित के देख रेख में पूजा-अर्चना का काम चलता है। मंदिर जर्जर अवस्था में हो गया था। ग्रामीणों की बैठक हुई मंदिर के जिर्णोंधार का निर्णय लिया गया। मंदिर निर्माण के लिए संयोजक रामजी सिंह के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यी कमिटी बनी। जिसमें यह निर्णय लिया किया दिल्ली के श्रीराम-जानकी मंदिर का प्रारूप दिया जाए। उसमें शिल्पकारों ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड खर्च लगेगा। जिसके लिए चंदा की राशि जुटाई जा रही है। मंदिर का निर्माण बारह कठ्ठा जमीन के टुकड़े में होगा। शिलन्यास के अवसर पर भाजपा नेता शंभू नाथ पाण्डेय, जिप सदस्य परमानंद यादव पूर्व जिप सदस्य सोनू सिंह, गौरव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, भाजपा नेता प्रदीप दूबे समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।