राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए हुई परिषद की स्थापना – अभाविप

0
117

-एबीवीपी के स्थापना दिवस पर एकत्र हुए पुराने व नए सदस्य
बक्सर खबर। नौ जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर नगर इकाई द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर नूतन-पुरातन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजित किया गया। शहर के एमवी कॉलेज में आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला संयोजक अविनाश पांडेय और संचालन नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने किया। शुभारंभ परिषद गीत गाकर अंशिका सिंह और अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह राजेंद्र कुमार ने कहा कि परिषद की स्थापना राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए हुई थी। नित्य नूतन चिर पुरातन का भाव लेकर चलने वाला एक मात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद और परिषद अनुशासन के साथ कार्य करने वाली एकमात्र छात्र संगठन है।

अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश सिन्हा ने कहा कि छात्र हित और राष्ट्र हित में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। और हम गर्व महसूस करते है कि हम अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता हैं। अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो विश्व स्तर पर छात्रों के लिए कार्य करता है। वही अभाविप के राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख छोटू सिंह ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में चलने वाला संगठन है। परिषद के कार्यकर्ता गर्व करते है कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए जिस संगठन की स्थापना हुई हम ऐसे संगठन के कार्यकर्ता है ।

-स्थापना दिवस समारोह को सबकी एकजुटता ने बनाया यादगार

वही जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से पूर्व और वर्तमान कार्यकर्ताओ के समन्वय से संचालित होने वाला छात्र संगठन है। जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी। हमारा एकमात्र लक्ष्य राष्ट्र पुर्ननिर्माण है। वही अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने किया। मौके पर पूर्व कार्यकर्ता राजीव भगत, ओमप्रकाश भुवन, रविशंकर राय, सौरभ तिवारी, माधुरी कुंवर, जिला प्रमुख प्रो. भरत चौबे, नगर अध्यक्ष प्रो. रवि प्रभात, मनिष सिंह,राहुल कुमार, विराज सिंह, राजीव पांडेय, सत्यम कुमार, हिमांशु कश्यप, अभिषेक कुमार, बंटी पटेल, अभिषेक मिश्रा, अमरेन्द्र मिश्रा, मनिष वर्मा, आदित्य सिंह, विशाल कुमार, प्रियांशु शुभम, अंशिका सिंह, पूनम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here