-एक दिन पहले जाया गया था पुतला, योजनाओं के क्रियान्वयन में नहीं मिल रहा सहयोग
बक्सर खबर। जिला परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को कार्यालय के समक्ष अर्धनग्न प्रदर्शन किया। जिले के उप विकास आयुक्त महेन्द्र पॉल के विरूद्ध उन्होंने नारेबाजी की और सरकार से इनके तबादले की मांग भी। मीडिया से बात करते हुए पार्षद राजीव कुमार ने कहा कि डीडीसी जिला परिषद के सचिव होते हैं। लेकिन, उनका रवैया इतना मनमानी पूर्ण है कि हम लोगों को मजबूरन उनके विरुद्ध आवाज उठानी पड़ी है।
नई योजनाओं का कार्य उनकी वजह से नहीं हो रहा। दूसरे पुरानी योजनाओं का भुगतान भी उनकी वजह से लंबित है। जन प्रतिनिधियों ने जो काम पूर्व में कराया है। उनका भुगतान नहीं होने की वजह से सामान के आपूर्तिकर्ता हमसे नाराज हैं। भला बूरा भी सुनने को मिल रहा है। इसके लिए पूर्व में ज्ञापन भी दिया जा चुका है। लेकिन, उनके रवैये में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा। हम इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। और सरकार से हमारी मांग है। इन्हें जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए।