सीनेट की बैठक में परिषद का हंगामा, छात्र नेता का पैर टूटा

0
293

बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आज शुक्रवार को सीनेट की बैठक चल रही थी। इस बीच अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी के छात्रों ने वहां विरोध शुरू किया। मौके पर पहले से पुलिस तैनात थी। उसने ऐसा करने वाले छात्रों को रोका। इस बीच दोनों तरफ से जोर आजमाइश हुई। जिसमें छात्र नेता अंकुश पांडेय का पैर टूट गया। घायल नेता ने कहा। हमारा विरोध तब तक चलेगा। जब तक विश्वविद्यालय हमारी मांगे मान नहीं लेता।

उनकी सूची में जो प्रमुख मांगे हैं। उनमें महाराजा विधि महाविद्यालय को स्थायी संबधता दिया जाना। अविलम्ब छात्रसंघ चुनाव की घोषणा, लंबित परीक्षा परिणामों की घोषणा, प्लेसमेंट सेल की घोषणा। छात्रों ने कहा कि हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर बिहार पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया। घायल छात्र को आरा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

घायल छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here