-आज से तेरहवें दिन पड़ेंगे जिले के चार विधानसभा में वोट
बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनावी मीटर में 14 अक्टूबर से ही काउंट डाउन शुरू हो गया है। अगर हम बात आज 15 अक्टूबर की करें तो तेरहवें दिन सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इस वर्ष मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है। अर्थात शाम छह बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार बक्सर जिले के चार सीटों से कुल 60 उम्मीदवार मैदान में हैं। बक्सर, राजपुर और ब्रह्मपुर में 14-14 एवं डुमरांव में 18 लोग अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिले के 12 लाख 64 हजार 581 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। अगर हम विधानसभा वार मतदाताओं की चर्चा करें तो ब्रह्मपुर में 3 लाख 37 हजार 334, 2 लाख 88 हजार 55, डुमरांव में 3 लाख 15 हजार 976 एवं राजपुर में 3 लाख 23 हजार 216 लोगों का नाम सूची में दर्ज है।