बक्सर खबर: सिकरौल पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान कल्याणपुर गांव के समीप बड़ी सफलता हाथ लगी। जब बरात में शामिल होने जार रहे तीन युवक को हाथ दिया। दो वाहन से कुदकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। परन्तु बाइक चालक पकड़ा है। जिसके कंधे में राइफल लटकी थी। उसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर थाने लाई। पहले तो पुलिस को लगा कि लाइसेंसी राइफल होगी।
जिसे परिजन लेकर जा रहे होगें। परन्तु जब पकड़े गए बक्सर नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर इलाके के युवक दीपक कुमार पिता स्वर्गीय लालबाबू सिंह लाइसेंस की मांग की गई तो पहले चुप्पी साध गया। उसके बाद जब उसे सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि दोनों राइफल का लाइसेंस नही है। वह कन्ट्री मेड है वे लौग शौक से बरात में ले गए थे। जहां लौटते वक्त पकड़े गए। इसकी जानकारी डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने डुमरांव थाने में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। प्रेसवार्ता में डुमरांव थानाध्यक्ष शिव नरायण राम व सिकरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार मौजूद थे। एसडीपीओ ने बताया कि इसी दौरान शराब माफिया हिमांशु सिंह उर्फ नेपाली के राइट हैंड साइड़ पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पहले से पुलिस को तलाश थी।