-लोगों को रोजगार दिलाने की मांग, जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
बक्सर खबर। भारत कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मंगलवार को ज्योति चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया। पुतले के साथ नारा लगाते लोग महंगाई और अडानी के संबंध पर लोकसभा में चर्चा की मांग कर रहे थे। उनका कहना था प्रधानमंत्री से संबंधों पर चर्चा हो। लोगों को रोजगार दिया जाए।
कार्यक्रम का नेतृत्व सीपीआई के जिला सचिव ज्योतिश्वर सिंह बालक दास ने किया। प्रदर्शन में केदार यादव जिला परिषद सदस्य (सिमरी), सुदामा चौधरी अंचल मंत्री डुमरांव, नगर मंत्री शमीम मंसूरी, AISF के जिला मंत्री क्षितिज केसरी, वंश नारायण सिंह, AISF मीडिया प्रभारी राहुल ठाकुर, AISF के जिला अध्यक्ष संतोष यादव, संदीप यादव आदि शामिल रहे।