भाकपा माले की बदलो बिहार महाजुटान रैली के लिए प्रचार यात्रा शुरू

0
18

बक्सर खबर। भाकपा माले द्वारा 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘बदलो बिहार महाजुटान’ रैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को प्रचार यात्रा की शुरुआत की गई। यह यात्रा इटाढ़ी प्रखंड के इटौन्हा गांव से आरंभ हुई और इटाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए बक्सर, चौसा और राजपुर तक पहुंचेगी।

इस प्रचार यात्रा में आरवाईए के जिला संयोजक राजदेव सिंह, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कामरेड जितेन्द्र राम, दीपू कुमार, शिवजी सिंह, नीतीश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर आम लोगों को ‘बदलो बिहार’ रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि यह रैली बिहार में एक बड़े राजनीतिक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here