संविधान पर हमलों के खिलाफ उठाई आवाज बक्सर खबर। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाकपा माले और आइसा छात्र संगठन ने संविधान और आजादी पर हो रहे हमलों के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए तिरंगा मार्च का आयोजन किया। यह मार्च शहर के स्टेशन रोड स्थित ज्योति प्रकाश चौक से डॉ भीमराव अंबेडकर चौक तक निकाला गया। मार्च के दौरान भाकपा माले के नगर सचिव ओम प्रकाश ने कहा, “आज देश में भाजपा जैसी फासीवादी ताकतें संविधान को खत्म करने की साजिश कर रही हैं। हम इनके खिलाफ हर मंच पर लड़ाई जारी रखेंगे।”
आइसा के नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ ने छात्रों की आवाज को दबाने के प्रयासों पर चिंता जताते हुए कहा, “देश में छात्रों के संवैधानिक अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हाल ही में पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर लाठीचार्ज इसका बड़ा उदाहरण है। यह संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों का हनन है।” मनीष सिंह ने भी संविधान पर हो रहे हमलों पर नाराजगी जताते हुए छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थितियों में संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुटता बेहद जरूरी है। इस तिरंगा मार्च में भाकपा माले और आइसा के कई प्रमुख सदस्य जैसे नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, नगर सह सचिव अजीत मौर्य, संजय जी, ओमजी, विकास और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।