नई शिक्षा नीति व स्मार्ट मीटर के खिलाफ सड़क पर उतरे भाकपा कार्यकर्ता

0
198

बेरोजगार, भूमिहीन व अन्य मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट के समीप प्रदर्शन, सौंपा तेरह सूत्रीय मांग पत्र
बक्सर खबर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद के आह्वान पर शनिवार को भाकपा, किसान खेत मजदूर यूनियन के द्वारा कलेक्ट्रेट के समीप प्रदर्शन किया गया। केन्द्र सरकार की शिक्षा नीति व स्मार्ट मीटर के खिलाफ स्थानीय कवलदह पोखरा के पास से जुलूस निकाल कर जिला मुख्यालय तक विरोध जताया।

अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में पर्चा प्राप्त लोगों को दखल दाहिनी, भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन एवं आवास योजना के तहत गृह दिलवाने सम्बंधित आवेदन पत्र एडीएम कुमारी अनुपम सिंह को दी गई। कलेक्ट्रेट के समीप सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति, स्मार्ट मीटर, बेरोजगार युवकों को बीस हजार मासिक भत्ता देने एवं वृद्धा पेंशन की मासिक भत्ता पांच हजार देने एवं भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन मुहैया कराने,

अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते भाकपा नेता

बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने एवं बिजली बिल की गड़बड़ी दूर करने को लेकर शिविर लगाने की बात कही गई। प्रदर्शन में पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, जिला मंत्री ज्योतेश्वर सिंह उर्फ बालक दास, सहायक सचिव नागेन्द्र मोहन सिंह, जिला पार्षद केदार सिंह, किसान नेता जितेंद्र सिंह, खेत मजदूर यूनियन के कपिल पासवान, उमाकांत दुबे, हदीस मियां, बबलू राज, छितिज केसरी , दीपक कुमार,राहुल ठाकुर, सन्तोष यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here