अपराध नियंत्रण के साथ दलित बस्ती में शिक्षा का अलख जगाएगें थानाध्यक्ष : एसपी

0
252

बक्सर खबर : समाज तब सुधरेगा जब उसे शिक्षित किया जाएगा। इसकी पहल शुक्रवार को एसपी राकेश कुमार ने बगेन से की। वे शुक्रवार को बगेन थाना का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां क्राइम कंट्रोल व गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष की क्लास लगाई। वहीं शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाने का सख्त निर्देश दिया।

उन्होंने सभी मातहतों को कहा अपराध नियंत्रण के साथ दलित बस्ती में थानाध्यक्ष व वरीय पदाधिकारी शिक्षा की अलख जगाएगें। निरीक्षण के बाद वे स्वयं एकराशी गांव के भवरी टोला पहुंचे। जहां उन्होंने चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही दलित बस्ती का भ्रमण किया। गांव वालों को उन्होंने प्रेरित करते हुए बच्चों को स्कूल भेजने की सलाह दी।

add

साथ ही सभी थानेदारों को आदेश दिया कि आप अपने इलाके के उन मुहल्लों को चुने जहां बच्चे कम पढऩे जाते हों। वहां पहुंच कर लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाए व बच्चों को स्वंय स्कूल पहुंचाए। इलाके अलावे होली के समय हुई हत्या प्रतिशोध में घटना की एसपी ने पुन: जायजा लिया। स्थानीय लोगों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।
दलित बस्ती का निरीक्षण करते एसपी राकेश कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here