‌‌‌खेतों में लगी आग से लाखों की फसल राख

0
599

-मुफस्सिल थाना के गोविनापुर समेत कई जगह हुई घटना
बक्सर खबर। गर्मी बढ़ते ही आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई हैं। सोमवार की दोपहर मुफस्सिल थाना के गोविनापुर गांव के बधार में आग लग गई। इस वजह से बीस बीघा की सफल जलकर राख हो गई। लोगों ने प्रशासन को कई मर्तबा सूचना दी। लेकिन, दो घंटे बाद मौके पर फायर ब्रिगेड का दस्ता पहुंचा। तब तक आग अपना काम कर चुकी थी।

हालांकि स्थानीय लोगों ने भरी दोपहरी होने के बावजूद अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गोविनापुर के मनोज यादव, मिथिलेश यादव, श्रीराम राय, सुशील, दुखी, रामाकांत यादव, बबन, प्रभु, रामाशंकर, संतोष, झुलन राय, रामलीला साह, राधा साह, विद्यासागर साह, शिवमंगल आदि लोगों की फसल जली है।

गोविनापुर में आग से जली गेहूं की फसल

वहीं दूसरी तरफ डुमरांव अनुमंडल के अरियांव, सोवा व नेनुआ में भी आगजनी की सूचना है। हालांकि यहां का नुकसान का ब्योरा नहीं मिल पाया है। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हम लोग सावधानी बरत रहे हैं। दिन में दस बजे के बाद अपराह्न चार से पांच बजे तक ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति बंद रखी जा रही है। ताकि फसल जलने जैसी घटना नहीं हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here