– प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भेजा गया जेल
बक्सर खबर। दिल्ली से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में गुरुवार को एक महिला सफर कर रही थी। उसे आसाम जाना था। शाम के समय जब गाड़ी इलाहाबाद पहुंची तो बोगी संख्या एस पांच में सीआरपीएफ का जवान सवार हो गया। वह बर्थ नंबर 11 पर आकर बैठा। पास के सीट नंबर 16 पर वह महिला थी। जवान ने शराब पी रखी थी और कुछ दूर आगे बढ़ने पर वह गलत हरकत करने लगा। असहज हुई महिला को वह शराब पीने के लिए दबाव डालने लगा और उसकी हरकतें बढ़ती जा रही थी। लेकिन, उसने मौका देख इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दे दी।
सूचना मिलते ही सबके कान खड़े हो गए। हालांकि तब तक ट्रेन पंडित दीनदयाल जंक्शन छोड़ चुकी थी। लेकिन, एस्कॉर्ट पार्टी सक्रिय हो गई और जवान को ट्रेन में गिरफ्तार कर लिया गया। बक्सर पहुंचते ही उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। पूछने पर ज्ञात हुआ उसका नाम नीरज कुमार है। जो सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत बदूरही गांव का निवासी है। महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी जवान को जेल भेज दिया गया। पूछने पर जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि घटना गुरुवार रात की है। शराब के नशे में सीआरपीएफ का जवान महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था। उसने इसकी सूचना पंडित दीनदयाल जंक्शन पर दी। वहां से हमारे कंट्रोल को सूचना मिली। जैसे ही ट्रेन यहां पहुंची आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।