मचा हड़कंप : सीएस ने किया औचक निरीक्षण तीन डाक्टरों की काटी हाजरी

0
472

बक्सर खबर: गुरूवार को सीएस डा. किरण कुमार लाल ने गुरूवार को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस डा. लाल डीएस कक्ष में पहुंच डाक्टरों व कर्मियों की उपस्थिति पंजी देखी तथा देर से पहुंचने वाले तीन डाक्टरों का हाजिरी काट दिय़ा। इसके अलावे सीएस ने स्टाक पंजी, कैशबुक सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया तथा बेहतर बताया। करीब आधा घंटा तक सीएस अनुमंडलीय अस्पताल में थे।

इस दौरान उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद एकांउटेंट संजय कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डा. आरबी प्रसाद आदि को कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद सीएस दवा के स्टोर रूम पहुंच पंजी को देखे तथा पंजी को अपडेट रखने की नसीहत दी। अस्पताल की साफ-सफाई, मरीजों को मिलने वाले भोजन, १०२ एंबुलेंस की स्थिति़, ओटी, लेबर रूम के बारे में सीएस ने विस्तार से जानकारी लेने के साथ बारी-बारी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जो संसाधन व कर्मी है, उसी में काम करने की बात कही। जो दवा अस्पताल में नही है, उसे रोगी कल्याण समिति से 24 घंटे में खरीददारी करने का निर्देश दिया। सीएस के पहुंचने से अस्पताल का नजारा पूरे तरह बदला-बदला दिखा। मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के डाक्टर व कई स्वास्थकर्मी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here